पत्थर तोडऩे के लिए आरोपी ने चंद्रा क्रेशर उद्योग से किराये पर ले रखा था ब्रेकर मशीन, बारिश का हवाला देकर काम बंद कर हो गया था फरार, सरगर्मी से पुलिस कर रही तलाश
सक्ती। ग्राम नगझर में संचालित चंद्रा क्रेशर उद्योग की 8 लाख रूपये कीमती ब्रेकर मशीन की चोरी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से ब्रेकर मशीन को जब्त कर उसे जेएमएफसी न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम नगझर में लोकेश चन्द्रा पिता स्व. मोती चंद चन्द्रा उम्र 50 वर्ष द्वारा चंद्रा क्रेशर उद्योग का संचालन किया जाता है। यहां ग्राम खैराट, जिला देवरिया (उप्र) निवासी अजीत यादव द्वार माइनिंग खनन कार्य हेतु पोकलेन मशीन ठेका कार्य पर लगाया गया था। अजीत यादव ने पत्थर तोडऩे के लिए चन्द्रा क्रेशर उद्योग की आठ लाख रूपये कीमती ब्रेकर मशीन किराये पर ले रखा था। बरसात आने पर खनन कार्य बंद कर अन्यत्र जाने की बात कहकर अजीत अपने पोकलेन मशीन में चन्द्रा क्रेशर उद्योग की ब्रेकर मशीन को लेकर फरार हो गया। काफी पतासाजी के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर मालखरौदा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर शहडोल रवाना किया, जहां आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चंद्रा क्रेशर उद्योग की ब्रेकर मशीन को बरामद कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश पटेल, सउनि राधेश्याम राठौर आर. महेन्द्र कंवर, शरद सिदार, हरीश चन्द्रा, नान्ही राम यादव का विशेष योगदान रहा।