रायपुर । वेलफेयर फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंडस क्लब फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में लायंस क्लब रायपुर वेस्ट एवं मॉडल ब्लड बैंक के सहयोग से रायपुर स्थित अग्रसेन वेलफेयर हॉस्टल प्रांगण में 04 फ़रवरी प्रातः 9:30 बजे से 3 बजे के बीच विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहाँ 28 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, यह ब्लड मेकाहारा में ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों को आवश्कतानुसार निःशुल्क प्रदान की जाएगी ।
आज के आयोजन में प्रमुख रूप से श्री रमेश अग्रवाल संरक्षक हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं अध्यक्ष रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन, बबीता अग्रवाल, सुनीता पांडे, अंकित अग्रवाल, परी सिंह अंकुर अग्रवाल एवं सुभाष जी उपाध्यक्ष रायपुर वेलफेयर, उमेश जी, नरेन्द्र जी, जयप्रकाश जी सचिव रायपुर वेलफेयर सहित मॉडल ब्लड बैंक से भूमिका जी एवं अविरल जी की उपस्थिति रही, टीम के द्वारा सभी रक्तदाताओं का आभार एवं सम्मान किया गया आज के सफल आयोजन के लिए हेल्पिंग हैंड क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल महिला विंग से अध्यक्ष श्रीमती भारती मोदी ,रायपुर वेलफेयर सोसाइटी से बंसल जी एवं रिंकू केडिया ,तरुण अग्रवाल, श्रुति श्रीवास्तव आदि के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।