भारतीय स्टेट बैंक शाखा सक्ती द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कल,जनसेवा में उठाया सराहनीय कदम


सक्ति, 21 जून 2025 (शनिवार): मानवता की सेवा और ज़रूरतमंदों के जीवन की रक्षा हेतु भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 21 जून 2025 को शनिवार को किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से हटरी धर्मशाला, सक्ती में शुरू होगा।
इस जनहितकारी शिविर में नगर के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील की गई है। यह पहल जीवनदायिनी साबित हो सकती है, क्योंकि हर एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है।
🔷 शिविर की विस्तृत जानकारी:
📅 तारीख: 21 जून 2025, शनिवार
⏰ समय: सुबह 10:00 बजे से
📍 स्थान: हटरी धर्मशाला, सक्ती
🏦 आयोजक: भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सक्ती (कोड: 00571)
🎯 उद्देश्य: रक्तदान के माध्यम से जनसेवा एवं मानव जीवन की रक्षा
📢 प्रेरणादायक संदेश: “वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। यदि करनी है जन सेवा, रक्तदान ही उत्तम सेवा है।”
शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को उचित सम्मान और प्राथमिक उपचार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि “दिया गया रक्त व्यर्थ नहीं जाएगा, 1 दिन में शरीर में पुनः आ जाएगा,” इस सकारात्मक सोच के साथ नागरिकों को आगे आकर सहभागी बनने की अपील की गई है।
इस पुनीत सेवा में सहभागी बनकर आइए, मिलकर किसी की ज़िंदगी बचाएं और एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।