सक्ती के ग्राम जेठा में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
सक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प शंखनाद रैली में हुँकार भरते हुए कहा कोई घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे तो परिवार का हर सदस्य भिड़ जाता है और मोदी के लिए तो मेरा भारत ही मेरा परिवार है। मोदी की रक्षा देश के करोड़ों लोग करेंगे।
इस मौके पर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया,, सांसद गुहाराम अजगले, लोकसभा प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक गोमती साय, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, सतनामी समाज के गुरु बालदास साहेब, पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य श्रीमती संयोगिता जूदेव, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व कृषि मंत्री मेघाराम साहू ,पूर्व विधायक खिलावन साहू, रामनामी समाज के अध्यक्ष आचार्य मेहतर राम रामनानी, दिनेशलाल जांगडे, रामनामी समाज की अध्यक्ष माता सतबाई रामनामी, संतोष लहरे, लोकसभा सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला, लालधर सुल्तानिया, जिला प्रभारी गिरधर गुप्ता, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक चैतराम देवांगन, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, पूर्व विधायक केशव चंद्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांतसिंग ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंग चंदेल, महेश साहू, पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, धनीराम धीवर, जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नंदनी राजवाड़े, जिलाध्यक्ष सुभाष जलान, जिला सचिव श्रीमती श्यामा बाई साहू, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीमती विद्या सिदार और श्री मोदी की सभा के ठीक एक दिन पहले अपने 50 समर्थकों सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मनहरण राठौर सहित काफी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित विशाल जनसमूह उपस्थित था.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष के निवास में हुआ रात्रिभोज का आयोजन
पीएम मोदी के आगमन के पूर्व ही बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और दिग्गज नेताओं का शाम से ही सक्ती पहुँचने का सिलसिला शुरू हो चूका था. मोदी जी के भव्य स्वागत की तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी. भाजपा जिला उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने निवास में रात्रिभोज का आयोजन किया जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं बिहार के मंत्री नितिन नवीन, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, संभाग प्रभारी अनुराग सिंहदेव शामिल हुए. सभी मेहमानों को रात्रिभोज में लजीज व्यंजन और पकवान परोसे गए.