सक्ती:आगामी समय में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव अंतर्गत सक्ती नगर पालिका के चुनाव भी संपन्न होने हैं,, जिसकी तैयारी में राष्ट्रीय पार्टियां जुट गई है,, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती की बैठक जिला चुनाव प्रभारी गुरुपाल भल्ला के आतिथ्य में संपन्न हुई,,,,
इसी कड़ी में सक्ती नगर पालिका चुनाव हेतु भाजपा सक्ती के मंडल महामंत्री अमन डालमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश एवं जिला भाजपा के निर्देशानुसार सक्ती नगर पालिका चुनाव हेतु नगर मंडल की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 16 जनवरी, दिन – गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय , अखराभांठा सक्ती में आयोजित की गई है,, जिसमें नगर पालिका के समस्त 18 वार्डो एवं अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी चयन के लिए कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जाएंगे . आगे इस संबंध में जानकारी देते हुए महामंत्री अमन डालमिया ने कहा कि पार्टी ने चुनाव हेतु गाइड लाइन तय की है जिसके तहत सक्ती नगर पालिका में पार्षद अथवा अध्यक्ष चुनाव हेतु उम्मीदवारी करने वाले कार्यकर्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नाम अपना विवरण आवेदन प्रस्तुत करना होगा,, तत्पश्चात आगे जिला अथवा संभाग समिति के द्वारा प्रदेश भाजपा की सहमति से प्रत्याशियों का चयन किया जावेगा ,,, जिसके लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने समस्त कार्यकर्ताओं को कल की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया है ।




