
शक्ति 26 जनवरी….प्रदेश भाजपा कार्यालय रायपुर से आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसमें नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में युवा तुर्क युवा ब्रिगेडियर चिराग अग्रवाल लल्ली को अपना प्रत्याशी बनाया है…जैसे ही चिराग अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया गया वैसे ही भाजपा नगर में एक दूसरे को बधाई देने फटाखे फोड़ने का दौर चालू हो गया । टिकट मिलते है सर्वप्रथम चिराग अग्रवाल मां महामाया मंदिर पहुंच मां महामाया का आशीर्वाद लिया उसके बाद सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच हनुमान जी का आशीर्वाद लिया… सक्ती टॉप न्यूज ने पहले ही आपको बता दिया था कि युवा ब्रिगेडियर “चिराग अग्रवाल लल्ली” को भाजपा अपना प्रत्याशी बना सकती है जो कि भाजपा के सक्ती नगर के पितृ पुरुष माने जाने वाले रामावतार अग्रवाल के भतीजे होने के साथ साथ युवाओं में अच्छी पकड़ रखते है और साफ सुथरा स्वच्छ छबि के युवा नेता और पार्टी के प्रति समर्पित नेता के रूप में चिराग अग्रवाल की नगर में पहचान है… कार्यकर्ताओं का यह कहना है कि चिराग अग्रवाल को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने यह बात दिया कि पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता को एक न एक दिन उसका अच्छा फल जरूर मिलता है।








