छत्तीसगढ़

*जनपद  पंचायत मालखरौदा में भाजपा का हुआ कब्जा, कवि वर्मा बने अध्यक्ष*



सक्ती। जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष पद का चुनाव आज, मंगलवार 4 मार्च को संपन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन अंततः भाजपा समर्थित कवि वर्मा ने जीत हासिल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

24 सदस्यों वाली इस जनपद पंचायत में कवि वर्मा को 17 मत मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित जितेंद्र बहादुर सिंह को मात्र 7 मत प्राप्त हुए। इस शानदार जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

भाजपा की इस जीत को राजनैतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह संगठन की मजबूत पकड़ और जनता के विश्वास का परिचायक है। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कवि वर्मा ने सभी सदस्यों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया तथा जनसेवा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।

इस जीत के साथ भाजपा ने जनपद मालखरौदा में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है, जिससे आगामी चुनावी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply