छत्तीसगढ़

सी जी न्यूज नेटवर्क चैनल के प्रधान संपादक “राकेश साहू” का जन्मदिन 13 दिसम्बर को, लोगों को दिया संदेश

जांजगीर/नवागढ़. जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत नवागढ़ के भाठापारा मोहल्ला के युवा पत्रकार राकेश साहू का जन्मदिन 13 दिसम्बर को हैं जो कि अपने पत्रकारिता के माध्यम से लोगों के बीच रहकर अपने पत्रकारिता को बखूबी से निभाते हैं और लोगों के दिल में जगह बना चुके हैं,साथ ही निष्पक्ष व बेबाक होकर खबर का प्रकाशित किया जाता हैं. भविष्य में सी जी न्यूज नेटवर्क चैनल के माध्यम से लोगों को बहुत कुछ देखने व सुनने के लिए मिलेगा.

सी जी न्यूज नेटवर्क चैनल के संपादक राकेश साहू  ने कहा कि मैं सन् 2017 से पत्रकारिता जगत में हूँ और पत्रकारिता करके मुझे बहुत कुछ सीखने समझने को मिला और हम पत्रकार बंधु लोकतंत्र के आईना के रूप में कार्य करते हैं, जो भी हमारे द्वारा लोगों को दिखाया जाता हैं , उन पर वह विश्वास करती हैं और जो हम लोगों को दिखाएंगे वहीं देखेगा, हमें लोगों के बीच सकारात्मक खबर परोसना चाहिए, ताकि आमजन मानस में ज्ञान के संचार के साथ-साथ मानव में एक अच्छा विचार उत्पन्न हो और एक दूसरे की मदद करें. हमारे चैनल के माध्यम से लोगों को भविष्य में बहुत कुछ देखने और सुनने के लिए मिलेगा साथ ही हमारे चैनल के द्वारा गरीब लोगों की मदद भी किया जाता हैं और भविष्य में हमारे चैनल के द्वारा जरूरत मंद लोगों की सेवा की किया जाएगा.

Related Articles