छत्तीसगढ़क्राइम

बड़ा फेरबदल : एसपी अंकिता शर्मा ने बदले चार थानों के प्रभारी, 147 सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के भी किए गए तबादले

प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक संभालेंगे डभरा थाने की कमान

सक्ती। सक्ती जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने 29 फरवरी को सक्ती जिले में पुलिस अधिकारियों, प्रधान आरक्षक तथा आरक्षकों के थोक में तबादले किए हैं तथा देर शाम जिला पुलिस अधीक्षक से कार्यालय से जारी सूची के अनुसार सक्ती जिले के डभरा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी विंटर साहू को 14 दिन में ही थाने से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है, वही जैजैपुर थाने की प्रभारी सतरूपा तारम को भी जैजैपुर थाने से हटाकर रक्षित केंद्र में पदस्थ किया गया है, वहीं जैजैपुर थाने में ही पदस्थ निरीक्षक रोशन लाल तोंडे को भी रक्षित केंद्र सक्ती भेजा गया है।

रक्षित केंद्र सक्ती में पदस्थ निरीक्षक ललित चंद्रा को जैजैपुर थाने का नया प्रभार सौपा गया है, उप निरीक्षक चिंतामणि मालाकार के सक्ती थाना में पदस्थापना के आदेश को निरस्त कर उन्हें डभरा थाना भेजा गया है, सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी को थाना मालखरौदा से थाना बाराद्वार एवं सहायक उप निरीक्षक हरनारायण ताम्रकार को थाना जैजैपुर से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में सक्ती जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 147 अन्य सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों के भी थोक में तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा की पदस्थापना के बाद पहली बार सक्ती जिले में इतने थोक में तबादले हुए है, इससे पूर्व थाना प्रभारियों के भी गत सप्ताह स्थानांतरण किए गए थे तथा जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा इतने बड़े पैमाने पर तबादले से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि पुलिस विभाग अपने कार्यों को और अधिक मुस्तैदी के साथ करना चाहता है। पुलिस थाना डभरा में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी डीएसपी चंद्रहास को थाना प्रभारी बनाया गया है, इससे पूर्व डीएसपी चंद्रहास नगरदा थाने में भी कार्यभार देख रहे थे, तथा अब निरीक्षक स्तर के अधिकारी को पदस्थ करने की बजाय डीएसपी को डभरा थाने में पदस्थ करना समझ से परे है।

Related Articles