सिद्ध हनुमान मंदिर में 01 जुलाई मंगलवार को आयोजित हो रही 111वीं भव्य महाआरती में शामिल होंगे नरेंद्र नयन शास्त्री( चांवल/चाय वाले बाबा)




सक्ति।
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती द्वारा धार्मिक आस्था और जनजागरण की अलख जगाते हुए लगातार 111वें सप्ताह भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। यह महाआरती अब तक 110 वा सप्ताह तक निर्विघ्न रूप से आयोजित हो चुकी है और प्रत्येक मंगलवार को भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ इसका आयोजन जारी है।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ब्राह्मण, पंडित, आचार्य, कथावाचक, और विभिन्न स्थानों से आए हुए मुख्य अतिथि सम्मिलित होते हैं। इस सप्ताह की विशेष आरती के मुख्य अतिथि होंगे — आदरणीय पंडित श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी महाराज, सिलियारी धाम (चांवल/चाय वाले बाबा)उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण “हमारे हनुमान” यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा, ताकि जो श्रद्धालु किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकें, वे ऑनलाइन दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
यह आयोजन मंदिर के पुजारी पंडित ओमप्रकाश वैष्णव जी के साथ पूरी हनुमान मंदिर परिवार की टीम के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है, जो निरंतर धार्मिक चेतना को सशक्त बना रहे हैं।
मंगलवार, दिनांक 01 जुलाई
🕖 सांय 7 बजे से
📍 श्री सिद्ध हनुमान मंदिर, सक्ती (छत्तीसगढ़)
👉 भक्तगणों से अनुरोध है कि समय पर पहुँचकर महाआरती में सहभागी बनें और धर्म-आस्था के इस दिव्य अवसर का लाभ लें।
जय बजरंगबली! 🙏