छत्तीसगढ़

सिद्ध हनुमान मंदिर में लगवाया गया AC,रायपुर सिलयारी से आए बाबा ने कहा – “जब हम AC में रहते हैं, तो हमारे बालाजी भी AC में रहेंगे!”



सक्ती, मंगलवार:
सक्ति के प्रतिष्ठित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में इस मंगलवार की महाआरती विशेष रूप से ऐतिहासिक बन गई। इस अवसर पर रायपुर सिलयारी धाम से पधारे परम श्रद्धेय पंडित श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी (चाय/चावल वाले बाबा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

आरती के बाद अपने उद्बोधन में उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा —
“जब हम अपने घरों में AC-कूलर में रहते हैं, तो फिर हमारे हनुमान जी महाराज को भी शीतलता का वैसा ही अनुभव मिलना चाहिए।”
उन्होंने वहीं पर घोषणा की कि “कल की कल मेरी ओर से हनुमान जी के गर्भगृह में AC लगवाया जाएगा।” और अपनी बात को तुरंत अमल में लाते हुए अगले ही दिन मंदिर में अत्याधुनिक AC स्थापित करवाया।

इस सेवाभाव और आस्था से ओतप्रोत कार्य के लिए श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से पंडित नरेंद्र नयन शास्त्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद, बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।

अब हनुमान जी महाराज रहेंगे शीतल वातवरण में, भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर।
जय श्री राम 🚩 जय बजरंग बली 🙏

Related Articles

Leave a Reply