रेंज आईजी समेत 25 जिलों के पुलिस कप्तानों की नई पदस्थापना के आदेश
सक्ती। रेंज आईजी समेत लगभग 25 जिलों के एसपी के लिए स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें नई पदस्थापना दी गई है। सक्ती जिले के एसपी एमआर आहिरे का स्थानांतरण सूरजपुर किया गया है, जबकि खैरागढ़ -छुईखदान -गडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा को सक्ती जिले में नई पदस्थापना मिली है।
ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ कैडर की 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा दुर्ग जिले की निवासी हैं। उनके पिता एक व्यवसायी और माता गृहिणी हैं। प्राथमिक स्तर की शिक्षा उन्होंने शासकीय स्कूल में प्राप्त की। इसके उपरांत उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में कई बार प्रयास करने के बाद आखिरकार सफलता हासिल कर ही लिया।
पहले प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स तो क्लियर किया, लेकिन मेन्स में 15 नंबर से चूक गईं। इसके बाद दूसरी बार में तो वह प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं। 2 बार की लगातार असफलता से अंकिता का हौसला कम नहीं हुआ, उन्होंने अपनी गलतियों से सीख लेकर और ज्यादा मेहनत और लगन से अपनी मंजिल तक पहुंचने का प्रयास जारी रखा और आखिरकार उन्होंने वह मुकाम हासिल कर ही लिया। काफी संघर्षशील, मेहनती और जुझारू प्रवृत्ति होने के साथ-साथ पूर्णत: ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अब सक्ती जिले के नए एसपी के रूप में वे जल्द पदभार ग्रहण करने वाली हैं।