सक्ती। सक्ती पुलिस ने जनहित में एडवाइजरी जारी की है कि यदि +92 सीरिज के नंबर आपके मोबाइल में कोई कॉल आए और क्राइम ब्रांच या पुलिस के नाम पर भयादोहन किया जाए तो तत्काल अपने निकटवर्ती थाने या चौकी क्षेत्र में पुलिस को सूचित करें और फर्जी कॉल से सावधान रहें।
गौरतलब रहे कि जिले में विगत कई महीनों से +92 नंबर से आने वाले फोन कॉल्स के माध्यम से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। बताया जाता है कि लगभग एक माह पूर्व जिले के एक संभ्रांत परिवार के घर इसी सीरिज के नंबर से कॉल आया और उक्त परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य को यह बताया गया कि आपके पुत्र ने किसी महिला के साथ दुष्कर्म किया है और फिलहाल वह हमारे कब्जे में है। यदि तत्काल अमुक फोन पे नंबर पर 1 लाख की रकम नहीं डाली गई तो उसके पुत्र को रेप केस में फंसा दिया जाएगा।
अमुक व्यक्ति ने लोक-लोज के भय से इसकी जानकारी न तो अपने परिवार वालों को दी और न ही उसने पुलिस को सूचना देना जरूरी समझा और बिना सोचे-समझे बताए गए फोन पे नंबर पर उसने 1 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ
। यदि समय रहते अमुक व्यक्ति ने पुलिस की शरण ली होती या उच्चाधिकारियो को सूचित किया होता तो ठगने वाला शातिर अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त में होता।
सक्ती पुलिस ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि +92 सीरिज से आने वाले फोन कॉल्स से सावधान रहें और यदि क्राइम ब्रांच या पुलिस के नाम पर कोई फर्जी कॉल आए तो तत्काल अपने निकटवर्ती थाना क्षेत्र में सूचित करें। आपका बच्चा रेप के केस में फंस गया है, ऐसा कहकर बचाने के लिए पैसे की मांग करने वालों से सावधान रहें। जल्दबाजी में या घबराकर किसी खाते में पैसे न डालें। अपने निकटवर्ती पुलिस थाने से अवश्य संपर्क करें।