Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़अग्रवाल सभा की हुई बैठक, 15 मार्च तक शहर में सदस्यता अभियान...

अग्रवाल सभा की हुई बैठक, 15 मार्च तक शहर में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय, प्रत्येक घरों से समाज बंधुओं को जोडऩे बनी कार्य योजना

  •  2 अप्रैल को होंगी अगली मीटिंग, बैठक में बायलॉज समिति का हुआ गठन

  • आने वाले दिनों में नए सत्र के निर्वाचन की प्रक्रिया होगी पूर्ण

सक्ती। श्री राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में अग्रवाल सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 15 मार्च तक शहर में सदस्यता अभियान चलाने तथा अग्रवाल समाज के प्रत्येक घर से एक सदस्य जोडऩे का विशेष निर्णय लिया गया। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि शहर में 6 अलग-अलग स्थान पर स्थाई रुप से सदस्यता केंद्र बनाए जाएंगे, जहां से अग्रवाल समाज का कोई भी व्यक्ति सदस्यता ग्रहण कर सकेगा। सदस्यता शुल्क 500/- रुपये निर्धारित किया गया है। बैठक में पूर्व में बनाए गए 5 सदस्यता प्रभारी अजय अग्रवाल अज्जू, गजेंद डालमिया गज्जू, संजय रामचंद्र, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ट्राली एवं मुकेश अग्रवाल साई कंप्यूटर ने अपनी सदस्यता प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

अग्रवाल समाज सक्ती द्वारा शहर में सदस्यता अभियान चलाते हुए अग्रवाल समाज के परिवारों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर राधाकृष्ण मंदिर के सभागार में आहूत की गई बैठक में आगामी दिनों में अग्रवाल समाज के माध्यम से विभिन्न सेवा कार्य करने का भी निर्णय लिया गया। अब 1 मार्च से शहर के विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन साड़ी शोरुम बुधवारी बाजार मोबाइल नंबर- 9993570200, 9826334476, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार होटल गिरिराज जैन बसेरा स्टेशन रोड शक्ति- 8305320499, अशोक खेतान अध्यक्ष जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला- 8770041145, मांगेराम अग्रवाल शिव बुक सेंटर नवधा चौक- 9300785788, रमेश चंद्र अग्रवाल (पशु आहार) -977011 4444 एवं गणेशराम अग्रवाल गुरुद्वारा के सामने- 9300617199 पर संपर्क कर सदस्यता संबंधी रसीद कटवाई जा सकती है।

अग्रवाल सभा के आगामी नए सत्र के निर्वाचन के लिए बायलाज समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से मांगेराम अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल राजू, सुधीर सराफ एवम 03 अन्य बनाए गए हैं तथा यह समिति अग्रवाल सभा से संबंधित बायलॉज का मंथन कर अपनी रिपोर्ट देगी।

इसके बाद अग्रवाल सभा शक्ति के संरक्षक एवं पदाधिकारीयो के समक्ष इस बायलॉज को अंतिम रूप दिया जाएगा, तथा अग्रवाल सभा की अगली मीटिंग 2 अप्रैल को होली मिलन समारोह के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं बैठक में सदस्यता अभियान के लिए समाज के प्रत्येक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में जुडऩे एवम समाज के लोगों को सदस्यता दिलाने हेतु भी कहा गया।

बैठक के दौरान अग्रवाल सभा सक्ती द्वारा एक मार्च को आयोजित बैठक में प्रमुख रुप से आनंद अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल, कन्हैया गोयल, गोविंदराम कथूरिया, गणेश राम अग्रवाल, मनीष कथूरिया, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, विजय गोयल, मांगेराम अग्रवाल, प्रकाश चंद अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, मुकेश बंसल, दिनेश बसल, मनोज बसल, हरिचंद्र अग्रवाल कालू, लाला अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, अमन डालमिया, अशोक कुमार खेतान, जितेंद्र अग्रवाल जीतू, आकाश अग्रवाल, पूनम चंद अग्रवाल, सौरभ गर्ग, दिनेश कथूरिया, सुंदरलाल कथूरिया, अजय अग्रवाल पत्रकार, बसंत अग्रवाल हनु, अमित जिंदल कालू, सहित काफी संख्या में सामाजिक बंधु एवं अग्रवाल समाज का युवा वर्ग उपस्थित रहा।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments