छत्तीसगढ़

*अग्रसेन जयंती महोत्सव में आनंद मेले का हुआ भव्य आयोजन,,लजीज व्यंजनों के साथ गेम जोन में भी मजा लेते रहे अग्र बंधु*



सक्ती। अग्रसेन जयंती महामहोत्सव समिति द्वारा आज शुभम भवन में सभी अग्र बंधुओं के लिए आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का विशेष प्रबंध किया गया था। गुपचुप, चाट, पावभाजी, डोमिनोज पिज्ज़ा, भेल और आइसक्रीम जैसे कई पकवानों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

खानपान के साथ-साथ बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के रोचक खेल भी आयोजित किए गए। डीजे साउंड सिस्टम की धुनों पर उपस्थित लोगों ने उल्लासपूर्वक समय बिताया। पूरे आयोजन स्थल पर समिति द्वारा लाजवाब व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी आगंतुकों ने आनंद और संतुष्टि का अनुभव किया।

अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मेले का लुत्फ उठाया और अग्रसेन जयंती समिति के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल एवं उनकी पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका हौसला अफजाई किया।

इस अवसर पर अग्रसेन जयंती समिति के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल ने कहा कि “अग्रवाल समाज सक्ती के सभी लोगों का सहयोग और आशीर्वाद हमें लगातार मिल रहा है, जिससे हमें अग्रसेन जयंती महामहोत्सव जैसे समाज के कार्यक्रमों को करने में और भी बल मिलता है।”

अग्रसेन जयंती के इस विशेष आयोजन ने समाज में उत्साह, भाईचारे और आपसी एकता को और भी मजबूत किया।

Related Articles

Leave a Reply