राजनीति

भाजपा के बाद अब कांग्रेस में हो रहा है बागियों का खेला चालू

सक्ती 27 जनवरी:… जैसे भाजपा ने नगर पालिका अध्यक्ष की टिकट फाइनल करी वैसे ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने विरोध का बिगुल फूंकते हुए पार्टी के सभी प्रमुख पदों से त्याग दिया था उसी प्रकार कल देर रात कांग्रेस प्रत्याशी जो पूर्व में भाजपा का दामन थामे हुई थी, आज उस महिला उम्मीदवार को कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष प्रत्याशी बना कर टिकट दी है ।जिससे रुष्ठ होकर कांग्रेसियों ने भी अपनी बगावत शुरू करते हुए,वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस की पार्षद पद की सम्भावित प्रत्याशी शबाना सोनू कुरैशी ने निर्दलीय उम्मीदवार श्याम सुंदर अग्रवाल के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से पार्षद का चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लेते हुए  पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है,अपना समर्थन श्याम सुंदर अग्रवाल को दिया,और भी पार्षद निर्दलीय लड़ने की तैयारी में है  अब देखना ये होगा कि आगे आगे क्या रणनीति बनती है।

Related Articles

Leave a Reply