डभरा/सक्ती। डभरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुखापाली से डभरा की ओर 10 लीटर कच्ची महुआ शराब खपाने की नीयत से लेकर जा रहे एक ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
डभरा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुखापाली के पास लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब लेकर बेचने की नीयत से जा रहे लकेश्वर साहू पिता स्व. श्री श्यामसुन्दर साहू उम्र 31 वर्ष साकिन वार्ड नं. 12 डभरा से पुलिस ने जब पूछताछ की तो पहले वह सहम गया, लेकिन विवश होकर उसने अपने साथ रखे पीले रंग की बोरी का राज उगल दिया। बोरी खोलने पर पता चला कि उसके भीतर लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब मौजूद है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे वह बेचने की फिराक में था और ग्राहक की तलाश में खपाने की नीयत से लेकर जा रहा था। आरोपी के पास से कच्ची महुआ शराब को जब्त कर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 381/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तारी के बाद उसे रिमाण्ड पर भेजा गया है।
ज्ञात रहे कि जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में चल रहे जुए, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर. राजेन्द्र वारेन, आर मानसिंह कुर्रे, सुरज प्रताप का विशेष योगदान रहा।