Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़क्रिप्टो करेंसी में रकम दुगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले...

क्रिप्टो करेंसी में रकम दुगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, सक्ती निवासी सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट पर हुई कार्यवाही… गिरफ्तार आरोपी ने 30 प्रतिशत कमीशन की राशि से खरीदी थी हुण्डई कार

 सक्ती/सारंगढ़- बिलाईगढ़/सरसीवां। क्रिफ्टो करेंसी में रकम दोगुना करने का लालच देकर सक्ती जिले के कुछ युवकों से दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़तों में खरसिया, सरिया के दो युवक शामिल हैं, जिन्हें रकम दुगुनी करने का प्रलोभन देकर सरसींवा में संचालित एक गिरोह के सदस्यों ने ठगी का शिकार बना लिया था। फिलहाल सरसींवा पुलिस ने उक्त गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी और उसके अन्य साथी अब तक फरार है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सक्ती के वार्ड क्रमांक 06 निवासी सौरभ अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल ने सरसींवा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह सक्ती में ट्रांसर्पोटिंग का काम करता है। शिवा साहू निवासी रायकोना एवं उसके साथियों द्वारा शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रति माह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण होने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर 02 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई है।

प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि वह अपने ट्रांसपोर्टिंग के काम से जनवरी 2024 में जैजेपुर आया था, जहां जैजैपुर निवासी बिंदा साहू से मुलाकात हुई थी तब उसने सौरभ को बताया कि ग्राम रायकोना थाना सरसीवा निवासी शिवा साहू, शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाता है जिसके एवज में 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि एवं 08 माह में रकम दुगुनी कर देता है। इसके उपरांत प्रार्थी सौरभ अग्रवाल, बिंदा साहू (जैजेपुर), मायकल साहू (जैजेपुर), नरेन्द्र साहू (सक्ती) के साथ दिनांक- 10.01.2024 को ग्राम रायकोना शिवा साहू के ऑफिस पहुंचा, जहां काफी लोग उसके ऑफिस में पैसा जमा कर रहे थे। शिवा साहू व उसके अन्य आठ-दस साथियों ने उन्हे बताया कि यदि उनके पास नगद रकम जमा करोगे तो 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि प्रति माह मिलेगी तथा 08 माह पूर्ण होने पर आपका रकम दोगुना हो जायेगा।

सौरभ ने पुलिस को बताया कि तब वे लोग उनकी बातो को सुनकर वापस चले गये, कुछ दिन बाद उनके बातों में उलझकर दिनांक 16.01.2024 को शिवा साहू के मोबाईल में पैसा देने की बात का वाट्सऐप चैट करने पर उनके द्वारा पैसा नगदी लाने की बात कही गयी। दिनांक 17.01.2024 को सौरभ अग्रवाल रात्रि करीब 09-10 बजे के मध्य अपने निजी वाहन से खरसिया के तरुण साहू, सरिया के दीपक अग्रवाल, कंचनपुर के कमल प्रधान, जैजेपुर से मायकल साहू एवं विश्वजीत खाण्डेकर से बात कर उनको साथ लेकर सरसीवा जैजेपुर रोड में पहुंचा, जहां 82 लाख रु जुमला रकम दो करोड़ रुपये को शिवा साहू के वाट्सऐप चैट एवं फोन के माध्यम से बात होने के उपरांत उसके द्वारा भेजे गए झगेश साहू को सरसीवा के हसौद रोड में नगदी दो करोड़ रुपये को दे दिया गया।

इस दौरान झगेश साहू को रकम देते समय तरुण साहू, दीपक अग्रवाल, कमल प्रधान, मायकल साहू एवं विश्वजीत खाण्डेकर भी उपस्थित थे। प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि शिवा साहू एवं उनके साथियों को रकम देने के बाद डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी उन लोगो के द्वारा दी गई नगदी रकम के एवज में कोई अतिरिक्त राशि नही दी गई तब उनके द्वारा शिवा साहू से संपर्क किया गया, लेकिन शिवा साहू ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। दिनांक 22.02.2024 को शिवा साहू ने अपने एजेंटो के साथ जैजेपुर स्थित अपने एजेंट बिंदा साहू के निवास पर प्रार्थी से मिलकर रकम जल्द लौटाने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन दूसरे दिन फोन पर बात किये जाने पर वह रकम लौटाने की बात पर टाल-मटोल करता रहा।आखिरकार थक हारकर प्रार्थी ने सरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34,406, 409, 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी।

प्रथम दृष्टया सरसींवा पुलिस ने जैजैपुर निवासी वृन्दा साहू से पूछताछ शुरू की, जिससे प्रार्थी सौरभ अग्रवाल की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान जैजैपुर में मुलाकात हुई थी। वृन्दा साहू ने ही क्रिप्टो करेंसी के बारे में सौरभ को जानकारी दी थी। वृन्दा साहू ने पुलिस को बताया कि जैजेपुर के आस पास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर प्रतिमाह 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि देने व 08 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करता आ रहा है। वृन्दा साहू ने करीब 04 करोड़ रूपये को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सिस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डई कार खरीदना एवं रकम ट्राजेक्शन का हिसाब किताब अपने मोबाईल में स्वीकार किया गया है।

आरोपी वृन्दा साहू को सबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधिअनुरूप गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से घटना में उपयोग लाये मोबाईल जप्त किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी शिवा साहू अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। देखना होगा कि पुलिस को आखिर कब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिलती है?

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments