सक्ती। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर की प्रतिष्ठित फर्म मांगेराम मानस अग्रवाल (शिव बुक सेंटर) द्वारा आगामी 4 अप्रैल को सायं 6:15 बजे से शहर के स्टेशन रोड स्थित जिंदल प्लाजा के पीछे अपने निवास के बाहर परिसर में भजन संध्या ‘आशीर्वाद’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस भजन संध्या की विशेषता यह है कि इसमें देश के जाने माने विख्यात भजन कलाकारों द्वारा सुमधुर श्याम भजनों की समर्पित भाव से प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही खाटूधाम के निज सेवक महंत मोहन दास जी के सपरिवार शामिल होने से उनका सान्निध्य मिलने के साथ-साथ किन्नरों की मुखिया मुस्कान मां का आशीर्वाद भी भक्तों को मिलेगा। भजन संध्या में खाटू वाले बाबा का विशाल दरबार सजेगा। 56 भोग, इत्र वर्षा और पुष्पवर्षा से पूरा वातावरण गुलाब की खुशबू से महक उठेगा, जिससे पूरा शहर श्याममय हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ के सक्तीनगर में विगत वर्ष की भांति श्याम के नाम पर श्याम भक्तों द्वारा किए जा रहे इस विशाल आयोजन से अवश्य ही कीर्तिमान स्थापित होगा। आयोजक परिवार के सदस्य एवं श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने बताया कि 4 अप्रैल को सक्ती नगर में भजन संध्या (आशीर्वाद) कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इसे लेकर श्याम प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। छत्तीसगढ़ के सक्ती शहर में पहली बार देश के लोकप्रिय भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या में समर्पित भाव से दी जा रही प्रस्तुति और कई दिव्य शक्तिपुंजों का आशीर्वाद श्याम प्रेमियों के लिए सदैव चिर स्मरणीय रहेगा।
खाटू धाम के निज सेवक, मंदिर के मुख्य पुजारी परम श्रद्धेय, परमपूज्य जितेंद्र सिंह जी चौहान निज सेवक खाटू मंदिर राजस्थान, श्याम सिंह जी चौहान निज सेवक खाटू श्याम मंदिर राजस्थान परमपूज्य यज्ञ सम्राट अग्नि शिखा जी महाराज नैला जांजगीर प्यारेलाल पांडा बाबा धाम के सपरिवार शामिल होने से श्याम प्रेमियों को उनका सान्निध्य और आशीर्वाद तथा देश के किन्नरों की मुखिया जो मुस्कान मां के नाम से लोकप्रिय हैं, उनका स्नेह और आशीष भी श्याम प्रेमियों को मिल सकेगा।
राजस्थान खाटूधाम से आने वाले निज सेवक महंत श्री मोहन दास जी अपने मुखारविंद से बाबा श्याम की लीला का बखान करेंगे। कोलकाता से मोनू सुल्तानिया, लकी अग्रवाल, गोविंद पंसारी, दीपक गर्ग कोलकाता, राजगुरु कोलकाता, दिनेश गर्ग भटिंडा, श्वेता कौशिक कोलकाता और अभिषेक माधव कोलकाता से सक्ती पहुंचकर भजन संध्या में शामिल होंगे। सायं 6.30 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी।
श्याम भक्त मानस अग्रवाल ने बताया कि भजन संध्या (आशीर्वाद) में जहां श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर उनका अलौकिक श्रंृगार किया जाएगा और अखंड ज्योति प्रज्जवलन उपरांत श्रद्धालुओं द्वारा अखंड ज्योत में अपनी आहुतियां दी जाएंगी वहीं भजन संध्या में शामिल होने वाले सभी कलाकारों का पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार ससम्मान आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
श्याम प्रेमी मानस अग्रवाल ने आगे बताया कि 4 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में देश के जाने माने विख्यात भजन कलाकार भजन संध्या में शामिल होने आ रहे हैं, जिनके द्वारा बाबा श्याम के सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। श्याम भक्त मानस अग्रवाल ने समस्त श्याम प्रेमियों, श्रद्धालुओं, भक्तों से इस आशीर्वाद (भजन संध्या) कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।