सक्ती। नाम बदलकर सक्ती के हरेठी में किराये के मकान में रहने वाले एक आदतन अपराधी की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है। आरोपी विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त था और पुलिस से बचते-बचाते सक्ती पहुंच गया, जहां किराये के मकान में नाम बदलकर दुबका बैठा था, लेकिन वह अधिक दिनों तक पुलिस से आंखमिचौली नहीं खेल सका और आखिरकार महाराष्ट्र पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती नगर के हरेठी में भरत राठौर के मकान में किराये से रहने वाले करन कुमार केंवट को महाराष्ट्र पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि उक्त आरोपी का असली नाम मोहम्मद इकबाल है, जो महाराष्ट्र में विभिन्न आपराधिक मामलों में संलिप्त था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इकबाल अब तक कई युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण कर चुका है। इसके अलावा इकबाल पर रकम लेन-देन के मामले में फ्रॉड का भी आरोप है। मोहम्मद इकबाल पुलिस से बचने सक्ती के हरेठी में आकर किराये के मकान में रहने लगा। आखिरकार महाराष्ट्र पुलिस के चंगुल में वह फंस गया। 5 नवम्बर की रात लगभग 10.30 बजे हरेठी पहुंचकर पुलिस आरोपी इकबाल को गिरफ्तार कर उसे अपने साथ ले गई।
सक्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि सक्ती थाने में अब तक इस संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, वहीं एसडीओपी मनीष कुंवर से पूछे जाने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की है।