छत्तीसगढ़

किसानों की समृद्धि हेतु “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के अंतर्गत जागरूकता संगोष्ठी का भव्य आयोजन



सक्ती:- कृषि विभाग द्वारा जिला कलेक्टर श्री अमृत तोपनो जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29 मई 2025 को “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत सेवा सहकारी समिति, सक्ती में एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन किसानों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद श्रीमति कमलेश जांगड़े जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में  शिंदे जी (DDA सक्ती),  पटेल जी (कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष), श्री महंत जी (BDC सदस्य), गभेल जी (समिति अध्यक्ष), जिला पंचायत सदस्यगण, जनपद सदस्यगण, एवं क्षेत्र के सरपंचगण शामिल रहे।

इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार तिवारी (शाखा प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति) एवं श्री आशुतोष जायसवाल (समिति प्रभारी) की सक्रिय सहभागिता से किसानों को उन्नत बीज, एटीएम कार्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों का वितरण किया गया। इन दोनों अधिकारियों द्वारा किसानों को योजनाओं की समुचित जानकारी देने एवं योजनाओं का लाभ दिलाने में उल्लेखनीय योगदान दिया गया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ:

कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, एवं सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

धान खरीदी के अतिरिक्त खाद, बीज, कीटनाशक, एवं KCC वितरण समिति स्तर पर किया जा रहा है।

फसल बीमा योजना के लिए सभी ऋणी किसानों को सहमति पत्र भरकर समिति में जमा करने हेतु प्रेरित किया गया।

CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से किसानों को योजनाओं का डिजिटल लाभ दिलाने की पहल।

बैंकों में भीड़ से बचने हेतु तत्काल ATM कार्ड वितरण, जिससे किसान ₹20,000 प्रतिदिन तक की निकासी कर सकते हैं, वह भी माह में तीन बार निःशुल्क।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे। किसानों ने सरकार एवं कृषि विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे उपयोगी और मार्गदर्शक बताया।

कार्यक्रम का सफल संचालन कृषि विभाग के अधिकारियों एवं समिति के कर्मचारियों के समन्वय से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन करते शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी

Related Articles

Leave a Reply