Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार : लगभग 5640 रू....

प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार : लगभग 5640 रू. कीमती 2350 नग अल्फाजोलम टैबलेट सहित एक मोबाइल जप्त

  • नशीले पदार्थ के सोर्स का पता लगाकर एण्ड टू एण्ड विवेचना कर सप्लाई चैन को किया गया ध्वस्त

  • सक्ती पुलिस और सायबर टीम की नशे के विरूद्ध अभियान के तहत संयुक्त कार्यवाही जारी

सक्ती। जिले के ग्रामीण अंचलों में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार करने और इसकी सप्लाई चैन को ध्वस्त करने में सक्ती पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। सक्ती पुलिस और सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया गया है।

विदित रहे कि सक्ती जिले की एसपी सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के साथ साथ नशीले पदार्थ के सोर्स का पता लगाकर उसे ध्वस्त करने के दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में सक्ती पुलिस और सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही जारी है।

विगत 23.10.2024 को देहात भ्रमण दौरान के पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नवापाराकला से ग्राम मोंहदी जाने मार्ग में पुल के पास ग्राम नवापारा निवासी तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार अवैध रूप से काफी मात्रा में प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट को बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिक प्रावधानों का पालन करते हुये सक्ती पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने चिन्हांकित स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए छापा मारा।

इस कार्रवाई के दौरान मौकास्थल पर मौजूद ग्राम नवापाराकला निवासी तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर उससे बरामद एक सफेद-पीले थैले ने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने थैले में रखे चार डिब्बे में 47 पत्ती में 2350 नग अल्फाजोलम टैबलेट सभी 05 एमजी का कुल 2350 टैबलेट, कुल कीमती 5640 रूपये बरामद किया। साथ ही एक पुरानी इस्तेमाली समसंग कंपनी का एड्राईड मोबाईल गैलेक्सी – एम 30 एस टच स्क्रीन चालू हालत में, कीमती करीब 10000 रूपये जुमला कीमती 15640 रूपये को भी जप्त किया गया है।

उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के सोर्स के संबंध में आरोपी तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि ग्राम पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ निवासी सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद से उसने खरीदकर इसे लाया है तथा सुनील कुमार निषाद से पूछताछ करने पर मयुर गोहिल निवासी रायगढ़ से खरीदना बताया गया।

पुलिस ने तार से तार जोड़ते हुए मयुर गोहिल को धर दबोचा, जिसने बताया कि वह साकेत फार्मा रायगढ़ में मैनेजर है जिसके मालिक की आंखो में धूल झोंककर वह अवैध कमाई करने की नीयत से उक्त नशीली टेबलेट को चोरी कर सुनील कुमार निषाद को 4 माह से सप्लाई कर रहा था। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती तथा सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह नेतृत्व मे उप निरीक्षक जी.एस. राजपूत, भुपेन्द्र चन्द्रा, प्रआर उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर. यादराम चंद्रा, मनोज कोसले, फारूख खान, राकेश राठौर, अलेक्सीयूस मिंज, खगेश राठौर व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments