छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष महंत पहुंचे बिलासपुर की वरिष्ठ राजनेत्री श्रीमती गीता नेताम के निवास। कुशल क्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की…

सक्ती: आज कोरबा जिले के व्यस्त दौरे में से अपना बहुमूल्य समय निकालकर बिलासपुर में 2 शादी समारोह में जाने से पूर्व रात्रि 10 बजे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत पाली पहुँच कर वरिष्ठ राजनेत्री श्रीमती गीता नेताम के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके टावर मोहल्ले निवास पहुँच उनका कुशल क्षेम जाना. उन्हें शीघ्र स्वस्थ्य होने शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि गीता देवी जैसे वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता का आशीर्वाद और स्नेह उन्हें और पार्टी को मिलता रहे. इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल समेत पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे.विदित हो कि श्रीमती नेताम  ब्रेन हेमरेज होने के बाद मौत की चुनौती पर विजय पाकर विगत एक वर्ष से घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply