
सक्ती। श्री श्याम परिवार और श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण मंदिर सक्ती में शुक्ल पक्ष ग्यारस 10 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को श्याम बाबा का भजनोत्सव ‘श्री श्याम ग्यारस संकीर्तन’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
आयोजन की कड़ी में सायं 7:30 बजे से बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। इसके उपरांत विशाल जागरण का आयोजन होगा, जिसमें ख्यातिलब्ध भजन कलाकार कृष्णा अग्रवाल, कोलकाता और सक्ती से विक्की सिंघल श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। मोरछड़ी की झाड़ा, बाबा का अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योत के साथ-साथ बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा तो वहीं भोग प्रसाद और बाबा की आरती भी होगी। श्री श्याम परिवार शक्ति व श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति सक्ती ने सभी से शामिल होने की अपील की है।




