हसमुख मिलनसार एक ऐसा व्यक्तिव जिसे सब सुरेश हलवाई के नाम से जानते थे उनक निधन आज 5 जनवरी को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया है उनको किडनी में और फेफड़े में पानी भर जाने की वजह से बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित किया है। सुरेश हलवाई रायपुर से लेकर उड़ीसा तक सुरेश हलवाई के नाम से ख्याति प्राप्त जिनके लजीज व्यंजनों से सभी वाकिफ थे..आज उनका इस तरह से जाना सक्ती नगर के लिए बहुत बड़ा आघात है भगवानउनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस विकट संकट को सहने की शक्ति दे ऐसी हम सभी भगवान से प्रार्थना करते है…ॐ शांति 💐💐🙏
