छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में व्यापक बदलाव इसी हफ्ते संभावित
25 से उपर ज़िलाध्यक्ष, एससी सहित अन्य प्रकोष्ठ,महिला कांग्रेस
और NSUI अध्यक्ष पद पर नामों को आलाकमान की मंजूरी,कभी
भी जारी हो सकती है सूची।

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आधी से
अधिक कार्यकारिणी सहित प्रदेश के करीब पच्चीस ज़िलाध्यक्षों के
नामों का एलान इस हफ्ते हो सकता है। विश्वसनीय सूत्र से मिली
जानकारी के अनुसार इस जंबो सूची में कई नाम चौंका सकते हैं।
ज़िलाध्यक्ष समेत इन पदों पर भी नियुक्ति
पीसीसी की आधी से अधिक कार्यकारिणी में नए चेहरे तो आएँगे ही
उनके साथ साथ छात्र सगठन एनएसयूआई और महिला मोर्चा के
प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएँगे। एससी प्रकोष्ठ सहित कई अन्य
प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष/ संयोजक पद पर भी नए चेहरे तय हो चुके
हैं। पीसीसी की कार्यकारिणी में जंबो बदलाव होगा। इसमें
कोषाध्यक्ष की लंबे समय से “खाली कुर्सी” भी भरी जाएगी।प्रेश
में कांग्रेस के 41 सांगठनिक जिले हैं इस में से 25 के आसपास
ज़िलाध्यक्ष बदले जाएँगे,या कि रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।
आलाकमान से हरी झंडी कभी भी जारी होगी लिस्ट
पीसीसी के जवाबदेह सूत्र ने जानकारी दी है कि, बीते दिनों पीसीसी
चीफ दीपक बैज के दिल्ली दौर में लिस्ट पर हरी झंडी मिल चुकी
है। दावा यह भी किया जा रहा है कि, यदि पूर्वप्धानमंत्र मनमोहन
सिंह के देहावसान का विषय नहीं होता तो लिस्ट अब तक आ चुक





