छत्तीसगढ़
“साल बदलते ही हवा ने भी बदला अपना रुख… कड़कड़ाती ठंड में अपने साथियों के साथ अपनी ऑफिस के सामने आग जलाकर बैठे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल”

*साल बदलते ही हवा ने भी बदला अपना रुख बदल लिया है कड़कड़ाती ठंड में अपने साथियों के साथ अपनी ऑफिस के सामने आग जलाकर बैठे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष ठंड बहुत ही ज्यादा है नगर पालिका को आम नागरिकों का ध्यान रखते हुए जगह जगह चौक चौराहों में ठंड से निजात पाने के लिए अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए*




