छत्तीसगढ़

बिहान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सक्ती द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन

सक्ती: बिहान नर्सिंग होम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सक्ती द्वारा आयोजित निःशुल्क बहरापन एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन आज अपने हॉस्पिटल में किया गया  सुबह 11 बजे से 4 बजे तक  बिहान हॉस्पिटल में कान और आंख एवं फिजियोथैरेपी से संबंधित मरीजों का मुफ्त में इलाज किया गया जिसमें डॉक्टर निलेश भट्ट(MS ENT) Gold medalist पुणे, डाक्टर चंदा सेठिया भट्ट(MS ophthal) gold medalist,डॉक्टर जागृति चंद्रा (BPT) का परामर्श मरीजों को निःशुल्क प्राप्त हुआ शिविर में लगभग 120 मरीज कान,60 मरीज आंख,30 मरीज फिजियोथैरेपी,से संबंधित समस्या के इलाज के लिए पहुंचे थे बिहान हॉस्पिटल के संचालक वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि समय समय में लोगो की समस्या के समाधान के लिए बड़े शहरो से नामचीन डॉक्टरों भी हमारे हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देने के लिए आते है सक्ती क्षेत्र की जनता के लिए बिहान हॉस्पिटल बहुत ही किफायती खर्च में बड़े शहरों जैसी सुविधा मुहैया करवाकर लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है यह हॉस्पिटल जीवनदायनी के रूप में सक्ती अंचल में उभर कर सामने आ रहा है

Related Articles