सक्ती। वार्ड क्र. 15 के पार्षद रिक्की सेवक ने पुन: पार्षद पद के प्रबल दावेदार के रूप में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जनसंपर्क कर वार्डवासियों की समस्याओं के निराकरण के मामले में अग्रणी रिक्की सेवक जनता के बीच लोकप्रिय प्रत्याशी बनकर उभर चुके हैं। पूरे वार्ड में उनकी छवि लोकप्रिय पार्षद के तौर पर बनने के बावजूद वे सक्रियता के साथ वार्ड के विकास में जुटे हुए हैं। उन्होंने दोबारा वार्ड क्र. 15 से किस्मत आजमाने की मंशा बना ली है।
नगर पालिका सक्ती का वार्ड 15 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हो चुकी है ऐसे में इस वार्ड से प्रबल दावेदार रिक्की सेवक ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। वार्ड के मतदाताओं से भेंट मुलाकात से लेकर नागरिकों की समस्याओं को सुनने व सुझलाने के लिए वो भागदौड़ में लग गये है। 17 दिसंबर को पार्षद सीटों का आरक्षण तय होने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। नगर पालिका चुनाव जल्दी होने की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में संभावित प्रत्याशी सक्रिय हो गए है रिक्की सेवक सबके कम उम्र के युवा पार्षद के रूप में वर्तमान कार्यकाल में अपनी पहचान अपने वार्ड नहीं अपितु पूरे नगर में बना चुके है चाहे वो साफ सफाई का मामला हो या गर्मी के दिनों में पानी टैंकर से वार्डवासियों के लिए पानी उपलब्ध करवाने का मामला हो बिजली की समस्या हो हर व्यक्ति के लिए एक फोन काल में उपलब्ध रहने वाले लोकप्रिय पार्षद के रूप में इन्होंने अपनी छवि पूरे वार्ड में बनाई है और लोगों का प्यार और दुलार उनकी ताकत बनकर सामने आ रही है कि पुन एक बार फिर से वार्डवासिय उन्हें अपने पार्षद के रूप में देखना चाह रहे है और रिक्की सेवक अपने वार्ड के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे है। वह चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं उसे वार्ड के मतदाताओं का आशीर्वाद भी है। बहराल चुनाव कब होंगे यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन चुनाव के जल्दी होने की चर्चाओं के जोर पकड़ते ही पार्षद प्रत्याशी एक्शन मोड में आए गए हैं।