सक्ती। द आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल सेंटर के संस्थापक श्री श्री रविशंकर द्वारा 21 दिसंबर को ज्ञान के प्रचार प्रसार को फैलाने एवं आम दिनचर्या मेंध्यान के साथ स्वस्थ जीवन शैली जीने के उद्देश्य वर्ल्ड मेडिटेशन डे का आयोजन किया जा रहा है।
श्री श्री रविशंकर के मार्गदर्शन में 21 दिसंबर को वर्ल्ड मेडिटेशन डे मनाया जाएगा। जांजगीर चांपा में 21 दिसंबर ध्यान दिवस के दिन सुबह जांजगीर सेंटर में ध्यान कराया जाएगा। उसके पश्चात सुबह 9 बजे हसदेव स्कूल चांपा में 300 से भी अधिक बच्चों को ध्यान कराया जाएगा। इसी कड़ी में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में 300 से अधिक बच्चों को भी ध्यान कराया जाएगा। सुबह 11:30 बजे सरस्वती शिशु मंदिर नैला में 400 बच्चे इस आयोजन से जुड़ेंगे। उसके बाद जांजगीर जेल में कैदियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें तनाव से मुक्ति के लिए एवं नियमित ध्यान को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए जेल में कैदियों को ध्यान सिखाया जाएगा। समस्त नगर वासियों के लिए अग्रसेन भवन जांजगीर में रात 8 बजे से विशेष ध्यान सत्र श्री श्री रविशंकर जी की आवाज में होने जा रहा है ।