
डभरा। सक्ती जिले के डभरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम ठाकुरपाली में साप्ताहिक सार्वजनिक श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। एक सप्ताह तक आयोजित भागवत कथा में आचार्य भागवत प्रसाद, पुराणिक महाराज और चन्द्रप्रभा बैष्णव के मुखारविंद से कथावाचन हो रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं।
ग्राम ठाकुरपाली मे दिनांक 18/12/2024 से 25/12/2024 तक आयोजित भागवत कथा बुधवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई। पहले दिन देव स्थापना उपरांत आरती की गई। दिनांक 19/12/2024 को गोकर्ण चरित्र परीक्षित जन्म एवं ध्रुव चरित्र, 20/12/2024 शुक्रवार प्रहलाद चरित्र वामन अवतार की कथा, 21/12/2024 शनिवार को श्री राम लीला विवाह एवं श्री राम राज्य की कथा, 22/12/2024 रविवार को श्री कृष्णा जन्म एवं माखन चोरी, रास लीला और 23/12/2024 सोमवार को रुकमणि विवाह, 24/12/2024 मंगलवार को सुदामा चरित्र एवं ज्ञान भक्ति चर्चा चढ़ौत्री और 25/12/2024 बुधवार को सहस्त्र धारा स्नान पूर्णाहुति चढ़ौत्री का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आचार्य भागवत प्रसाद कथा समय 03 बजे से 06 बजे तक और कथावाचक महाराज पुराणिक महाराज (त्रिवेणी संगम मधुवन मरघटी वाले मो. न. 9340617043)और कथावाचिका पूज्यदेवी चन्द्रप्रभा बैष्णव (चंद्रपुर धाम डभरा) द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है।




