सक्ती। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय व निजी विद्यालयों की समय सारिणी में परिवर्तन के आदेश जारी किए गए हैं। 18 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक विद्यालय संचालन हेतु परिवर्तित समय सारिणी जारी की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड व शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय/अनुदानप्राप्त/अशासकीय/ मदरसा एवं सीबीएससी बोर्ड से संचालित विद्यालयों के शालेय समय में दिनांक 19 दिसम्बर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक के लिये निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है। प्रथम पाली सुबह 08.00 से 12.00 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर 12.15 से 4.30 तक दो पालियों में शाला का संचालन किया जा सकेगा, इसी तरह एक पाली में संचालित शालाएँ -शनिवार को शाला संचालन -पूर्ववत सुबह 10.00 से शाम 4.00 बजे तक, दो पाली की शालाएँ प्रथम पाली की कक्षा द्वितीय पाली में, द्वितीय पाली की कक्षा प्रथम पाली में पाली परिवर्तन के साथ,एक पाली की शालाएँ-सुबह 08.00 से 12.00 बजे तक होंगी। परीक्षा यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार सम्पन्न होगी। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।