छात्र-छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से दी गई महतारी वंदन तथा पीएम आवास योजना की जानकारी
सक्ती (मालखरौदा)। छ.ग. शासन के आदेश के परिपालन में दिसम्बर माह के 9 से 20 दिसम्बर 2024 तक छ.ग. सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप सुशासन दिवस का आयोजन दिनांक 17/12/24 शासकीय वेदराम महाविद्यालय, मालखरौदा में किया गया।
कार्यक्रम के रूपरेखा के अनुसार दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रथम कड़ी में सुशासन की संगोष्ठी हेतु कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. बी. डी. जांगडे सर (प्राचार्य) ने बताया कि सुशासन पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन उठा रहे हैं तथा निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वर्तमान मे महाविद्यालय स्तर के सुव्यस्थित कार्य पर भी प्राचार्य ने प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के संयोजक तथा मंच संचालन कर रहे श्री एल. आर. कोसरिया (सहा. प्रा. अंग्रेजी) ने कार्यक्रम का परिचय तथा विविध योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की! कोसरिया सर एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. मैत्री मैडम के मार्गदर्शन में छात्र/छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता के जरिये नवीन योजनाओं जैसे महतारी वंदन योजना तथा पी.एम. आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई।
रासेयो के छात्र/छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिये फुटपाथ तथा लघु व्यवसाय योगि के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मंचीय प्रस्तुतीकरण किया गया तथा लाभ लेने आवश्यक जानकारी दी गई। अंत में कोसरिया सर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सहा. प्राध्या. सी. आर. कोसले, वासुदेव एक्का, आर. आर. खुंटे, आर. के. कुर्रे, श्री गंगाराम जोशी सर एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र / छात्राओं का सहयोग रहा।