छत्तीसगढ़

लट्ठा और जलाऊ लकड़ी का अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर जब्त

सक्ती। डोंगिया-सुलोनी मेन रोड पर बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर में कहवा और अन्य लकडिय़ों का परिवहन करते दो टै्रक्टर जब्त किया गया है।

बिना नम्बर प्लेट के ट्रेक्टर में कहवा और अन्य लकडिय़ों का परिवहन डोंगिया -सुलोनी मेन रोड में परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर सक्ति वन परिक्षेत्र के स्टाफ द्वारा लट्ठा और जलाऊ लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्राली का पीछा किया गया और घेराबंदी कर 2 नग ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए ट्रैक्टर सें 14 नग कहवा के लठ्ठे और अन्य जलाऊ लकडिय़ां बरामद की गई हैं। पूछताछ के दौरान ट्रेक्टर चालक किसी प्रकार का रिकॉर्ड दिखाने में असमर्थ रहे। नंदेली निवासी ट्रैक्टर चालक ईश्वर दास तथा तुसार दिनवासी दिनु चंद्रा के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 (अवैध परिवहन) के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। उक्त यह कार्यवाही में आरए खैरवार और जीतेन्द्र कँवर, बीएफओ रवि डहरिया, रूपेंद्र सिदार, सत्यवान यादव, श्री चंद्रा, शिव कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles