सक्ती टॉप न्यूज में प्रकाशित खबर का असर : निखर गई भारत मां की प्रतिमा, ‘हमर सक्ती’ का हुआ कायाकल्प

सक्ती। सक्ती में कई दिनों से धूल-धूसरित भारत मां की प्रतिमा की साफ-सफाई किए जाने से उसमें निखार आ गया है, वहीं ‘हमर सक्ती’ का भी रंगरोगन किए जाने से कायाकल्प हो गया है। प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने सीएमओ संजय सिंह को अवगत कराया, जिसके बाद नगर पालिका द्वारा तत्काल जीर्ण-शीर्ण हो रही भारत माता की प्रतिमा की साफ-सफाई व रखरखाव करने के निर्देश जारी किए।
विगत दिनों सक्ती टॉप न्यूज में खबर प्रकाशित कर नगर के वीर सपूतों को स्टेशन रोड सक्ती में स्थित भारत मां की जीर्ण शीर्ण होती प्रतिमा के रखरखाव और उसके संरक्षण के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया गया था। नगर के समाजसेवी व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने तत्काल इसे संज्ञान में लेकर सीएमओ संजय सिंह को अवगत कराया, जिसके बाद नगर पालिका हरकत में आई और भारत मां की प्रतिमा और स्थल की सफाई कर रंगरोगन का काम शुरू हुआ, जिसके बाद प्रतिमा में नया निखार आ गया है।




