छत्तीसगढ़
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के जन्मदिन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, भण्डारा एवं फल वितरण कार्यक्रम 13 दिसम्बर को

सक्ती। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत के जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सुबह 9.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मातृ शिशु अस्पताल सक्ती में मरीजों को फल वितरण किया जाएगा।
इसके उपरांत 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कचहरी चौक सक्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। दोपहर लगभग 12 बजे स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान में डॉ. महंत के करकमलों से जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित किया जाएगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम में सभी कांग्रेसजनों, नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया है।




