
टोकन के नाम पर कई दिनों तक भटक रहे किसान, युकां ने तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन
सक्ती। धान खरीदी के नाम पर छत्तीसगढ़ के किसानों से दाना-दाना धान की खरीदी किए जाने का वादा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार अब किसानों के साथ छलावे पर उतर आई है। टोकन के नाम पर किसानों को कई दिनों तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं और उनकी समस्याओं जस की तस बनी हुई हैं। युकां ने आरोप लगाते हुए आज किसानों के समर्थन में तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से युकां ने बताया है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विधानसभा लोकसभा चुनाव के दरम्यान छत्तीसगढ़ के किसानों का दाना दाना धान खरीदने का वादा करने के बाद अब किसानों को सही मूल्य नहीं दे रही है और न ही 3100 रुपये धान का भाव मिल रहा है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि एक मुश्त 3100 रुपये प्रति क्विंटल प्रति एकड़ 21 क्विंटल लेने की बात कही गई थी जबकि धान खरीदी करने के लिए बारदाना उपलब्ध नहीं किया जा रहा है, वहीं टोकन के नाम पर कई दिनों तक धान खरीदने के लिये इंतजार करना पड़ रहा है। धान खरीदी केंद्र की समय पर शुरुआत नहीं हो सकी है।
तहसीलदार की अनुपस्थिति में प्रवीण पांडेय को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर जिला कॉग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल विधायक प्रतिनिधि समर सिंह पिंटू कॉग्रेस सेवादल के अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल सचिव कुमार पटेल युवक कॉग्रेस अध्यक्ष रोहित यादव जगेश्वर सिंह रामेश्वर बरेठ नवरत्न वैष्णव उमेश यादव सहित कॉग्रेस एवँ युवक कॉग्रेस नेता उपस्थित थे।





