छत्तीसगढ़

सक्ती में रावत नाच महोत्सव व रौताही मेले का होगा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन, तैयारियां पूरी, नगरवासियों में उत्साह का माहौल

सक्ती। सक्ती जिले में प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले रावत नाच महोत्सव व रौताही मेले के शानदार आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस वर्ष रावत नाच महोत्सव व रौताही मेले का भव्य व ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर जिले में उत्साह का माहौल नजर आने लगा है। भयमुक्त वातावरण में इस बार आयोजित किए जा रहे रौताही मेले में मीना बाजार, झूला, विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल, खिलौने एवं अन्य वस्तुओं की दुकान आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगी, साथ ही महिलाओं के श्रृंगार के लिए आभूषणों की भी दुकानें सजाई जाएंगी।

सक्ती में रौताही बाजार मेला 11 दिसम्बर को शुरू हो रहा है। इस साल बुधवारी बाजार की बजाय रेलवे स्टेशन वार्ड क्र. 15 में इसका शानदार आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध रौताही बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग परिवार समेत पहुंचते थे, जहां भोजन बनाकर रात में रुकते थे और मेला घूमते थे। यहां पर 7-8 टूरिंग टॉकीज रात भर चलती थी। सुबह आकर फिर बंधवा तालाब में नहाते थे, फिर दिन में भी रौताही मेला घूमते थे, लेकिन धीरे-धीरे यह रौताही बाजार अपना अस्तित्व खोते चला गया, क्योंकि रावत बाजार में गुंडागर्दी, छेड़छाड़, लूट की घटनाएं बढ़ गई थी।

इस साल फिर से रावत बाजार को भव्य व ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार जहां रौताही मेला लग रहा है, वहां 8 एकड़ जगह है। मेले में आने-जाने के लिए एक ही गेट बनाया गया है और कुछ ही दिन रावत बाजार लगने में शेष रह गए हैं। बाहर से आए खेल तमाशा, मीना बाजार, विभिन्न प्रकार के झूले, रेंजर झूले, मौत का कुआं, क्राफ्ट बाजार और कई दुकानें सजकर तैयार हो गई हैं, जिन्हें देखने दिन भर शहरवासियों का तांता लगा रहता है। आयोजक ने बताया कि इस रौताही बाजार में पार्किंग की सुविधा भी की गई है।

Related Articles