छत्तीसगढ़

 हसौद में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति, नर्सरी से 12वीं तक मोदी सरकार देगी मुफ्त शिक्षा

सक्ती। जिला बनने के बाद सक्ति को एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा तोहफा मिला है, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नवगठित सक्ती जिले के अंतिम छोर हसौद में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, तथा इस केंद्रीय विद्यालय के प्रारंभ होने से जहां पूरे जिले के बच्चों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही केंद्रीय शिक्षा योजना का लाभ मिलेगा, तो वहीं केंद्रीय विद्यालय सीबीएसई पद्धति से संचालित होते हैं।

इन विद्यालयों में जहां पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है एवं बड़े महानगरों की तरह निजी विद्यालयों में संचालित शिक्षा की तरह ही केंद्रीय विद्यालय में भी शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध रहती है, वहीं संपूर्ण सुविधा इन केंद्रीय विद्यालयों में रहती है, तथा वर्तमान में हसौद से लगकर कुछ ही दूरी पर केंद्र की सरकार का जवाहर नवोदय विद्यालय भी विगत लगभग 20 सालों से संचालित है, तथा एक बार फिर से जिले को शिक्षा का तोहफा मिला है

Related Articles