हसौद थाना अंतर्गत ग्राम जमड़ी की घटना
हसौद/सक्ती। ग्राम जमड़ी में महिला से मारपीट कर उसके गले से सोने की चेन लूट कर फरार युवक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार हसौद थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जमड़ी में अनिल कश्यप लूट के इरादे से एक महिला से छेड़छाड़ करने लगा, लेकिन महिला द्वारा विरोध करने और चिल्लाए जाने पर आरोपी युवक महिला के गले से लगभग 15 हजार रूपये कीमती सोने की चेन लूटकर फरार हो गया था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर हसौद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ तेज कर दी। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर श्रीमती अंजली गुप्ता को मामले के संबन्ध में अवगत कराने पर उनके कुशल दिशा निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए हसौद पुलिस ने 8 दिसंबर को आरोपी अनिल कश्यप को दबोच लिया। आरोपी से मराठी सोने की माला दो फर एवं मटर दाना 05 नग लगभग 03 ग्राम जब्त कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।