हसौद। घर की परछी में रखे 6 बोरे धान की चोरी करने वाले गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार करनेे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मामला हसौद थाना अंतर्गत ग्राम हसौद का है, जहां विगत 7 दिसंबर को रात में खाना खाने के बाद प्रार्थी सपरिवार सोने चला गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए गांव के ही दो युवक रमेश कुमार साहू उर्फ लाला पिता गणेशराम साहू उम्र 22 साल एवं फिरत कुमार नागेश उर्फ खजवा नागेश पिता अरुण नागेश उम्र 24 साल दीवार फांदकर प्रार्थी के भीतर घुसे और परछी में रखे 37 बोरा धान में 6 बोरी धान लगभग 7440 रूपये कीमती को पार कर दिया। सुबह होने पर प्रार्थी और उसके परिजनों के होश उड़ गए। प्रार्थी ने तत्काल हसौद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर मामले की पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव ही दोनों युवक गणेश और फिरत से पूछताछ शुरू कर दी। अंतत: दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 3-3 बोरा धान बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।