डॉ. यामीन अब्दुल्ला ने एड्स जागरूकता को लेकर दिया व्याख्यान
सक्ती। स्थानीय जे.एल.एन. डिग्री कालेज सक्ती में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सक्ती नगर के स्पर्श हास्पिटल में पदस्थ डॉ. यामिन अब्दुल्ला को मुख्य अतिथि व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने किया।
महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत सम्मान प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा एवं अतिथि प्रदीप राठौर को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। डॉ. यामिन अब्दुल्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि एड्स एक गंभीर संक्रमित बीमारी है। इनका सिंडोम दिखने मे लगभग 6-10 साल लग जाते है। इनके प्रमुख लक्षण बुखार आना, सूजन, वजन कम होना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा ने आकड़े बताते हुए कहा स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के अनुसार पिछले कुछ वर्षों से मामले में कमी आई है। लेकिन अभी भी एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। इसलिए युवाओं को सुरक्षित व्यवहार एवं नियमित परीक्षण के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए। यह एड्स से बचाव का एकमात्र उपाय जागरुकता है।