कलेक्टर श्री तोपनो के मुख्य आतिथ्य एवं एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कल्चरल, ड्रैमेटिक एवं म्यूजिकल कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सक्ती। शहर के हरेठी में स्थित सीबीएसई संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा 15 दिसंबर 2024 को शाम 5:30 बजे से तरंग 2024 पांचवें वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, शक्ति के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू एवं नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल होंगे।
उपरोक्त तरंग 2024 के आयोजन को लेकर पूरा विद्यालय प्रबंधन जहां जोर-जोर से तैयारी में जुटा हुआ है तो वहीं इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे विभिन्न माध्यमों से अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगे तथा आगंतुको के सम्मान में जहां वृहद पंडाल बनाया जा रहा है तो वहीं संस्कार पब्लिक स्कूल के इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भी भारी उत्साह है, एवं इस पांचवें वार्षिक उत्सव की खास बात सांस्कृतिक गतिविधियां, ड्रैमेटिक गतिविधिया एवं म्यूजिकल गतिविधियां होंगी, साथ ही विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपना सुंदर प्रदर्शन किया जाएगा तो वही इस आयोजन में आगे देखने लायक महत्वपूर्ण क्षण सम्मान का तिलक,स्वागत समारोह, स्वागत नृत्य,सांस्कृतिक असाधारणता,बुद्धि के शब्द,विशिष्ट पुरस्कार,राज्य लय सशक्तिकरण की प्रतिध्वनि, एकता की लहरें होंगे।
विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय के सभी अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों को अपने संदेश में कहा है कि प्रिय माता-पिता और सम्मानित अतिथिगण, आप हमारे संस्कार परिवार का हृदय हैं। हमारे बच्चों के सपनों, प्रतिभाओं और मूल्यों का जश्न मनाने के लिए संस्कार तरंग 2024 में हमारे साथ शामिल हों। आपकी उपस्थिति इस उत्सव को वास्तव में विशेष बनाएगी।हम आपका प्यार और कृतज्ञता के साथ स्वागत करने के लिए तत्पर हैं! नैतिकता के साथ शिक्षा,निवेदक-संस्कार पब्लिक स्कूल www.sanskarschool.org अधिक अपडेट के लिए हमें फॉलो करें संस्कार स्कूल सकती