छत्तीसगढ़

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती ने सार्वजनिक मुक्तिधाम में व्यवस्था दुरूस्त करने का उठाया बीड़ा, साफ-सफाई और रंग-रोगन देखकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने मुक्तकंठ से की प्रशंसा

सक्ती। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने आज सक्ती के सार्वजनिक मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार द्वारा यहां कराये जा रहे जनहित व विकास कार्यों को देखकर वे गद्गगद् हो गए और उन्होंने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के इस सराहनीय प्रयास की मुक्तंकठ से प्रशंसा भी की।

विदित रहे कि श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार सक्ती ने सार्वजनिक मुक्तिधाम को सजाने संवारने समेत वहां जनहित व विकास कार्यों का जिस तरह बीड़ा उठाते हुए साफ-सफाई और रंग रोगन के काम में तेजी लाई है उससे मुक्तिधाम का रंग ही निखर गया है। ज्ञात रहे कि जीरा गिट्टी, वाल पेंट, स्नो सेम, बिरला वाईट सीमेंट, ऑयल पेंट, एलईडी लाईट स्ट्रीट लाईट, सीमेंट की कुर्सियां, गमला आदि सभी के सहयोग राशि प्राप्त हुआ है।

आज दोपहर सार्वजनिक मुक्तिधाम पहुंचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल यहां साफ सफाई, स्वच्छता को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के कार्यों की जमकर सराहना करते हुए यथासंभव सहयोग करने की बात भी कही।

Related Articles