सक्ती। चक्रवाती तूफान फेंगल का असर सक्ती जिले में भी देखने को मिल रहा है,फेंगल के कारण ग्रामीण अंचलों में बिन मौसम की बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है। किसानों के खेतों में लगे व काटकर खेत में जमा किये धान के फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। फेंगल तूफान के कारण सुबह से ही बादल छाए हुये थे, वहीं बीच-बीच में बूंदा-बांदी भी हुई। कई इलाकों में सुबह से ही रिमझिम बारिश होने की खबर मिली है। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई और ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
बारिश ने बढ़ाई ठंड
फेंगल से कारण दिन भी कई इलाके में रिमझिम बारिश हुई और बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। जिस कारण लोग दिन भर घरों में दुबके आग सेकतें नजर आये। वहीं ठंड के कारण दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहने रहें।
बारिश के कारण किसानों के फसल हुए बर्बाद
धान खरीदी के मद्देनजर जिले के लगभग सभी ब्लाकों में धान कटाई का काम तेजी से चल रहा है। समर्थन मूल्य पर धान बेचकर किसान खुश भी नजर आ रहे हैं, लेकिन जिस किसानों ने धान काट कर खेत में रख दिए हैं या जिन किसानों के फसल अभी पककर तैयार हुए हैं, बारिश के कारण उनके धान भींग गए हैं, जिससे अब किसाानों को बर्बाद होने की चिंता सताने लगी है। किसानों की माने तो तो एक दो दिनों तक यही हाल रहा तो फसल बर्बाद होने से उन्हें काफी क्षति होगी।