सक्ती में जुम्बा जोन का हुआ भव्य शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि एसपी सुश्री अंकिता शर्मा भी रहीं मौजूद

संचालिका पीहू चंद्रा ने कहा- वजन कम करने में बेहद कारगर साबित होगा जुम्बा जोन
सक्ती। सक्ती शहर में चौपाटी के पास, थाने के पीछे शनिवार 1 दिसम्बर को सायं 4 बजे जुम्बा जोन का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले की एसपी सुश्री अंकिता शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। शहर की वरिष्ठ महिला एवं समाजसेवी श्रीमती जानकी चंद्रा ने फीता काटकर जुम्बा जोन का शुभारंभ किया।
मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने शहर में महिलाओं के लिए विशेष रूप से प्रारंभ किए जुम्बा जोन को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्थान की पूरी टीम एवं उनके सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। एसपी सुश्री शर्मा ने कहा कि महिलाओं के लिए विशेष लाभकारी जुम्बा जोन उन लोगों के लिए बेहद कारगर साबित होगा, जो आसानी से अपना वेट लॉस करना चाहती हैं।
जुम्बा जोन की संचालिका पीहू चंद्रा ने जुम्बा जोन को लेकर जो जानकारी दी वह बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि यह महिलाओं के स्वास्थ्य वर्धन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि जुम्बा जोन के माध्यम से महिलाएं तेजी से अपना वजन कम कर सकती हैं, क्योंकि योगा के माध्यम से डांस करते हुए इसका अभ्यास किया जाता है, जिसके चमत्कारिक परिणाम जल्द नजर आने लगते हैं।




