
सक्ती। सक्ती जिला बनने के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने कार्यपालन अभियंता की पहली नियुक्ति कर दी है। बिलासपुर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ के पद पर पदस्थ प्रियंका मेहता को सक्ती जिले में लोक निर्माण विभाग की पहली कार्यपालन अभियंता बनाया है।
30 नवंबर 2024 को जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं की नई नियुक्ति एवं पद स्थापना आदेश जारी किए गए हैं। उक्त पदस्थापना के साथ अब जिले में पीडब्ल्यूडी के विभागीय कार्यों में तेजी आएगी, क्योंकि लोक निर्माण विभाग सक्ती के कार्यों की अनुशंसा के लिए पहले चाम्पा जाना पड़ता था किंतु अब समस्त सुविधाएं लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों को भी प्राप्त होंगी।




