छत्तीसगढ़क्राइम

जिला आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से मचा हड़कंप, अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध हुई कार्रवाई

71 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1700 किग्रा महुआ लहान जब्त

सक्ती। जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश एवं उपा. आब. स.उ.द. बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के विशेष मार्गदर्शन में सक्ती जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब भंडारण को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में चिन्हांकित स्थलों पर दबिश देकर आरोपी अवैध शराब विक्रेताओं से 71 लीटर कच्ची महुआ शराब व 1700 किग्रा महुआ लहान जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

जिला आबकारी विभाग ने 20 नवंबर को डभरा वृत्त के ग्राम मेढ़ापाली में छापा मारकर मीना बाई भारद्वाज के घर से कुल 6 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 60 किग्रा महुआ लहान बरामद किया गया है। इसी तरह सुखदाई पति स्व. फूलचंद के घर से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एव 600 कि ग्रा महुआ लहान बरामद एवं सोनिया भारद्वाज पति स्व.भरत लाल के घर से 45 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 640 कि ग्रा महुआ लाहन बरामद कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल निरुद्ध किया गया। इसी तरह समारिन बाई पति स्व.दीनदयाल के घर से 400 कि ग्रा महुआ लहान जप्त कर 34(1)च के तहत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश पांडे एवं उनके टीम, डभरा मंडल प्रभारी सहायक जिला अबकारी अधिकारी आशीष उप्पल एवं वृत्त डभरा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक लखन लाल ओसले, मालखरौदा प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक कोमल प्रसाद सिदार ,उप निरीक्षक जैजैपुर घनश्याम प्रधान एव आबकारी आरक्षक प्रकाश थँकाचन, संजू भगत, विष्णु कौशिक एव आबकारी स्टाफ कमलेश यादव,परस राम कहरा,भारती यादव, बसंती चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Related Articles