सक्ती। सक्ती के वार्ड क्र. 4 बुधवारी बाजार में बंधवा तालाब के सामने आज दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने जमकर लाठियां भांजी। इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया वहीं थाने में लाकर पूछताछ की गई।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के अनुसार जाजंग निवासी राकेश गबेल अपने माता-पिता को पुरी की ट्रेन बैठाने के बाद सक्ती निवासी अपने बहनोई सौरभ के साथ खरसिया से सक्ती आया और बंधवा तालाब के पास थोड़ी देर रूकने के बाद सौरभ किसी काम से वहां से चला गया। इसी दौरान वहां पहुंचे साहिल चौहान समेत दो अन्य युवक राकेश गबेल से हेलमेट की मांग करते हुए हुज्जतबाजी करने लगे। थोड़ी देर में वहां पहुंचे सौरभ को हालात भांपने में देर नहीं लगी और उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन साहिल और उसके अन्य साथियों ने सौरभ और राकेश की पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह घायल हुए राकेश और सौरभ की चीख-पुकार सुनकर वहां बीच-बचाव के लिए पहुंचे अन्य लोगों ने समझाईश देने की जब कोशिश की तो उपद्रवियों युवकों ने उनकी एक न सुनी और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी।
बताया जाता है कि मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों ने जमकर लाठियां भांजनी शुरू कर दी। इस घटना में दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझाईश दी और थाने लाकर मामले में पूछताछ शुरू की। वहीं दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।