सक्ती। नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25 में वर्तमान समय में मतदाता सूची में नाम जोडऩे, नाम काटने, नाम सुधार करने एवं वार्ड स्थानांतरण करने हेेतु नगर पालिका आम निर्वाचन में आए हुए आवेदन पत्रों की समीक्षा करने, वार्ड परिसीमन के अनुसार वार्डों में जाकर आवेदन पत्रों का सत्यापन करने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वार्ड क्र. 1 से 18 के लिए खगपति साहू राजस्व निरीक्षक, राजस्व मंडल सक्ती, सत्यनारायण राठौर पटवारी सक्ती, हेमंत देवांगन पटवारी सक्ती, राकेश प्रधान राजस्व उपनिरीक्षक, कु. केसरी द्विवेदी सहा. ग्रेड 3, नगर पालिका सक्ती, जीवनलाल अरमान प्राधिकृत कर्मचारी, श्रीमती गंगा सिदार प्राधिकृत कर्मचारी, बेद जायसवाल सहायक और रोहिणी कैवत्य सहायक कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि गठित निरीक्षण दल निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश एवं समयावधि तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी प्राधिकृत कर्मचारी वार्ड क्र. 1 से 18 तक अपने अपने वार्डों के मतदाता सूची में आए दावा आपत्ति नाम जोडऩे, नाम काटने, नाम में सुधार करने एवं वार्ड स्थानांतरण करने हेतु प्राप्त प्रपत्रों को गठित निरीक्षण दल से सामंजस्य स्थापित कर समयावधि तक निराकरण कराएंगे।